युवी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए उठे सैकड़ों हाथ
पंचकूला में सेक्टर 7 के मंदिर में युवराज के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हवन करते लोग। -छाया : अस
पंचकूला, 8 फरवरी (अस)। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी युवराज सिंह के स्वास्थ्य खराब होने के बाद उनके जल्दी ठीक होने के लिए पंचकूला में अनेक स्थानों पर लोगों ने हवन-यज्ञ किये और मंदिरों में जाकर माथा टेका।
सेक्टर 7 दुर्गा मंदिर पंचकूला में हवन करवाया गया और पूजा अर्चना की गई। पंडित ओम प्रकाश जी ने कामना करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया। इस मौके पर नगर सुधार सभा पंचकूला के चेयरमैन तरसेम गर्ग, अग्रवाल वायर्स के एमडी राम बिलास अग्रवाल, प्रधान कृष्ण लाल, संजीव कपूर, दर्शन गर्ग, राजिन्द्र वाही, अनिल कुमार और अन्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। वहीं सेक्टर 19 में रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान कृष्ण गोयल, अंकुर गुलाटी, कमलेश कुमारी, पवन कुमार एवं अन्य ने मंदिर में युवराज के लिए विशेष पूजा करवाई।